यूपी के जनपद झांसी में वोटिंग का टूटा रिकॉर्ड 100% हुई वोटिंग
उत्तर प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए गए, जिसके परिणामस्वरूप चुनाव के दौरान ललितपुर में तीन बूथों पर रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी हुई। ललितपुर के शिक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि महरौनी क्षेत्र में बूथ संख्या 277, 355 और 195 पर 100% मतदान हुआ। सौल्दा गांव के मतदाता शेर सिंह बेंगलुरु में थे, जिससे शुरू में 100% मतदान हासिल करना असंभव हो गया था BDO, BLO और अन्य कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से शेर सिंह की फ्लाइट के टिकट का इंतजाम कर उन्हें पहले भोपाल बुलवाया। फिर वहां से सरकारी गाड़ी में उन्हें मतदान के लिए सौल्दा लाया गया।