Programming In C In
Hindi || Introduction Of C Programming In Hindi
नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं आपका प्रोग्रामिंग के ब्लॉग सीरिज मे | आज हम Programming In C के बारे मे बात करणे
वाले हैं | आपने प्रोग्रामिंग Language
क्या होती हैं ओ देखा हैं ओर नही तो ब्लॉग के नीचे दिये बटन पर क्लिक करें |
History of Programming In C?
तो चलो हम Programming In C की History से बात करते हैं | C Programming language को ग्रेट सायंटिस्ट Dennis M.Ritchie ने १९७२ को Develop किया गया | क्या programing C के पहले कोई ओर Language नही थी ? तो हा उसके पहले प्रोग्रामिंग B Language थी | लेकीन उसे operating system नहीं बनायी जा सकती थी | उसके लिये एक language का development किया गया जीसे Operating System Develop की जा सके| ओर उसको ही Programing C कहते हैं |
Dennis M.Ritchie
C एक ज्यादा
इस्तमाल किये जाणे वाली Programming Language हैं | C के इस्तमाल से Unix Operating
System को Develop किया गया
है | C एक सिंपल
प्रोग्रामिंग Language हैं | जिसके मदत
से हम कही सारे टास्क कर सकते हैं | ओ विद्यार्थीयोंके लिये बहुत ही useful language हैं |
Applications of Programming In C?
C प्रोग्रामिंग
विभिन्न कार्य मे इस्तमाल की जाती हैं | उसमे
१.Operating System
२.network Drivers
३.Compiler
development
४.Assembler
५.Database
के development होते हैं |
Use of Programming C?
C एक ज्यादा
इस्तमाल किये जाणे वाली Language हैं |
जो
प्रोग्रामिंग मे Beginner हैं उसके
लिये C एक बहुत
ही बढिया language हैं |
ओ एकदम
सरल Language हैं |
ये
विभिन्न Platform पे काम
करती हैं |
C से कही
सारी ऑपरेटिंग सिस्टम ओर Databases को लिखा
गया है |
First Program In C ?
#include <stdio.h>
int main()
{
printf("Welcome In First Program");
return 0;
}